जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ मे अफसरशाही बे लगाम 

चुने हुये जनप्रतिनिधि लगातार हो  रहे तिरस्कृत

 

पदाधिकारियों की निरंतर उपेक्षा की जा रही है, जिससे अध्यक्ष/उपाध्यक्ष के साथ-साथ सभी सदस्यों में काफी आक्रोश है। इस संबंध में जनपद अध्यक्ष डॉ विनय शंकर सिंह जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू समेत अन्य कई जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर मनेन्द्रगढ़ को पत्र लिख कर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया है.

 उल्लेखनीय है कि जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के द्वारा गौण खनिज मद अंतर्गत प्रशासकीय स्वीकृति क्र.

7081, दिनांक 03/03/2023 के द्वारा राशि रू. 111.35 लाख (एक करोड ग्यारह लाख पैतीस

हजार रू.) की स्वीकृति जारी बिना जनपद पंचायत समिति के जारी की गई है, जिसके संबंध में

जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ से पूछे जाने पर जनपद पंचायत के अधिकारीयों द्वारा यह बताया गया कि जिला पंचायत कोरिया के निर्देशानुसार प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई।

 इसके अलावा ग्राम पंचायत महाराजपुर में लगभग 60.00 लाख एवं उजियापुर में 27.00 लाख की

स्वीकृति जारी की गई है, उपरोक्त स्थल पर कार्य स्थल कार्य के लिए उपयुक्त नही है एवं उनमें कई कार्य पूर्व में ही स्वीकृत होने के अंदेशा है। संबंधित ग्राम पंचायतों में निर्माण कार्य की प्राक्कलन जिला पंचायत द्वारा सीधे सम्पर्क कर, बुलाकर अपने हिसाब से कार्य प्रस्तावित की गई है। उक्त कार्य में क्षेत्रीय जनपद

सदस्य एवं ग्राम पंचायत के अन्य सदस्यों से सहमति नही ली गई है। ग्रामीण औद्योगिक केंद्र रीपा योजना पिपरिया एवं परसगढ़ी में मशीन का क्रय ग्राम पंचायत के माध्यम से जिला पंचायत के द्वारा कराया जा रहा, जिसमें सच्चाई यह है कि संबंधित मशीनों को क्रय में सामग्री प्रदायकर्ता को ग्राम पंचायत /जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ के द्वारा पहचानते भी नही ऐसे स्थिति में

सामग्री क्रय में भंडार क्रय नियमों का पालन नही किया गया। वह प्रदाय की गई सामग्री का

गुणवत्ता भी संदेह के दायरे में है। सभी सामग्री सुनियोजित ढंग से जिला पंचायत कोरिया के

द्वारा प्रदाय कराई गई है। जिसमें भारी मात्रा में लेन-देन की आशंका है। रीपा योजना में मशीन स्थापना में निमंत्रण पत्र प्रिन्टेड  कार्ड में जनपद पंचायत क्षेत्रीय जनपद सदस्य एवं जनपद उपाध्यक्ष को शामिल नही करने से सभी सदस्यों में आक्रोश बना हुआ है।ज़ब इस  कार्ड के संबंध में जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ से पूछे जाने पर जानकारी दिया गया कि कार्ड की प्रिंटिंग जिला पंचायत कोरिया से कराई गई है एवं वितरण तहसीलदार मनेन्द्रगढ़ के माध्यम से कराई

गई है। उपरोक्त संबंध में पत्र मे लिखा गया है कि अमृतधारा महोत्सव 2022 में भी इसी तरह का उपेक्षा किया गया था, जिसकी पुनरावृति बार-बार किये जाने से सभी जनपद सदस्यगण आक्रोषित है। गौण खनिज की 100 प्रतिशत राशि संबंधित ग्राम पंचायतो को एक मुश्त प्रदाय हेतु निरंतर जिला पंचायत कोरिया के द्वारा दबाव बनाया जा रहा है। जबकि जिला पंचायत से स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रथम किश्त 50 प्रतिशत ही जारी की जाती है, पूर्व में भी गौण खनिज मद की राशि जिला पंचायत कोरिया के द्वारा इस मान से जारी की गई है। ऐसे स्थिति में जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत में पृथक-पृथक कि नियमों के तहत् संचालित कराई जा रही है,

नियम की छायाप्रति जिला पंचायत कोरिया से प्रदाय कराने का कष्ट करें।

अतः उपरोक्त जानकारी के संबंध में जनपद पंचायत के द्वारा संतोषपद्र जवाब नही दिया

जाता है। ऐसे स्थिति में उचित जांच कराकर कार्यवाही कराने की कष्ट करें, जिससे कार्यालय की छबि धूमिल न हो ।